डकैती का आरोपी ट्रांसजेंडर सिमरन उलझ गया अपने ही बुने जाल में


IMG-20210719-WA0125पटियाला (पुलिस न्यूज़ इंडिया) करोड़ों रुपये की डकैती के आरोपी सिमरन ने पटियाला कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। जज साहिब ने सिमरन के वकील माथुर साहब की अरेस्ट सटे की अपील पर अभी कोई राहत न देते हुए 9 दिन लम्बी तारीख डाल दी। ग्रिफ्तारी की तलवार अभी भी लटक रही है ।

IMG-20210527-WA0044 ज्ञात रहे कि समाना के रहने वाले मर्द से ट्रांसजेंडर बने गगनदीप सिंह उर्फ सिमरन ने औरतों जैसा देखने की इच्छा के चलते ऑपरेशन से अपना गुप्तांग कटवा कर सिलिकॉन थेरेपी से बड़े आकार की छाती बनवा ली थी। उसके बाद सिमरन गीता महंत का चेला बन गया था। कुछ देर बाद गीता महंत को गुरु कहने में तकलीफ के चलते इसने गीता के गुरु यानी कि अपने दादा गुरु सतपाल महंत को अपना बना लिया था । उसके बाद से सिमरन की खटपट गीता महंत के बाकी चेले नातियों से होने लगी और आपस में इन सभी का जूता चप्पल चलने लगा तो खोपड़ी में परेशानियां आ जाने के कारण सिमरन ने फैसला किया कि अपने गुरुओं की जायदाद को बेच दिया जाए । इसके बाद सिमरन ने पटियाला के अन्य डेरों के किन्नरों को अपना डेरा बेचने की कोशिश की लेकिन पटियाला में दाल ना गलने के कारण सिमरन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपराध की योजना बनाई और अंबाला के भोले भाले महंतों को अपने झांसे में लेकर उनसे 3 करोड रुपए लेकर पटियाला में मकान नंबर 381/7 का कब्जा देकर कहा कि रजिस्ट्री कुछ महीने के बाद होगी क्योंकि करोना के चलते रजिस्ट्री बंद है ।सिमरन ने इंदर नाम के किसी तहसीलदार को 1 लाख 30 हज़ार रुपये रजिस्ट्री करने के लिए भी दिलवा दिये । जब इस जायदाद को खरीदने वाले अंबाला के महंतों ने रजिस्ट्री करवाने के लिए जोर डालना शुरू किया तो सिमरन ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत पटियाला कोर्ट में स्टे आर्डर लेने के लिए याचिका डाल दी और 25 मई 2021 को 70-80 बदमाशों के साथ, शबनम महंत द्वारा खरीदे गए डेरा जट्टां वाला चौतरा के मकान नंबर 381/7 पर दिनदहाड़े डकैती डाल दी और पूनम महंत वगैरा को उनके चेलों के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया और एक करोड रुपए से ज्यादा की नगदी और गहने लूट लिए । बाद में इस लूट की राशि की आपस में इन सभी ने बंदरबांट कर ली। इस मामले में कई राजनैतिक लोगों का नाम आने के कारण यह मामला पूरे देश में चर्चित हुआ और पंजाब के इस सबसे बड़े जघन्य अपराध के मामले में कोतवाली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर दी। सिमरन ने इस मामले में जांच करने के लिए अर्जी दी और जांच के दौरान सिमरन ट्रांसजेंडर और उसके गैंग के खिलाफ डकैती की धारा 392 का एक और मामला दर्ज हो गया । इसके बाद सिमरन और उसके गैंग के सभी मेंबर फरार हो गए। माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से सिमरन की एक अर्जी भी खारिज हो गई और इस डकैती में शामिल सिमरन की साथी सिम्मी महंत चेला रेशमा महंत नाभा और ममता महंत ने पटियाला अदालत में जमानत की अर्जी लगाई जो माननीय जज साहब ने रद्द कर दी ।

IMG-20210720-WA0043 इसके बाद सिम्मी और ममता महंत को को पटियाला पुलिस ने छापामारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिमरन ने अपने एक साथी 9 बच्चों के बाप लाभ सिंह को औरतों के कपड़े पहनाकर नकली किन्नर लाभो महंत बनाकर पूनम महंत के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया था लेकिन लाभ सिंह ने जज साहिब के सामने पेश होकर सारा सच उगल दिया और पटियाला पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करवाने के इस मामले में सिमरन के खिलाफ धारा 195 के तहत एक और मामला दर्ज कर दिया । इसके बाद इस मामले में पटियाला पुलिस ने सिमरन के साथ डकैती डालने वाले कुछ लुटेरे भी गिरफ्तार किए हैं और इस मामले में कुछ राजनैतिक लोगों का नाम भी आ चुका है जिनकी पुलिस को तलाश है। इस मामले में पटियाला के एमसी कृष्ण चंद्र बुद्धू के भतीजे जिम्मी का नाम भी आ चुका है । किन्नरों का कहना है कि उनके पास राहुल बिल्ला नाम के एक ठेकेदार की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है और इस तरह की कई रिकॉर्डिंग उनके पास हैं जिनसे पता चलता है कि किस तरह डकैती को अंजाम दिया गया। अभी पटियाला डकैती का मामला चल ही रहा था कि सिमरन और उसके साथियों ने राजपुरा में जरीना महंत के डेरे पर धावा बोल दिया लेकिन वहां लोगों ने उनको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद सिमरन ट्रांसजेंडर पर राजपुरा में एक और एफ आई आर दर्ज हो गई। इस सिलसिले में पूनम महंत और शबनम महंत का कहना है कि वह इंसाफ के लिए आखरी दम तक लड़ेंगे लेकिन अगर सिमरन उनसे अपनी करतूत की माफी मांग कर उनसे लूटा हुआ सामान उन्हें वापिस दे देता है और उन्हें बेची हुई जायदाद की रजिस्ट्री उनके नाम करवा देता है तो अगर कानून की इजाजत मिले तो इस मामले में हिजड़पन के रिवाजों के मुताबिक भी विचार किया जा सकता है । फिलहाल सिमरन अपने द्वारा रचित मकड़जाल अपराध के चक्रव्यू में पूरी तरह से उलझ चुकी है । सिमरन महंत ने अपने आप को लड़की बता कर मिट्ठू सरपंच के साथ शादी की थी । अभी तक यह पता नहीं चला कि मिट्ठू सरपंच अपनी ट्रांसजेंडर पत्नी के बचाव के लिए क्या क्या पापड़ बेल रहा है। यकीनन इस मामले में यह शेयर फिट बैठता है : ना खुदा ही मिला ना विसाल ए सनम , ना इधर के रहे ना उधर के रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.